बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और स्कूलों को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, RDX की चेतावनी से अलर्ट मोड पर एजेंसियां

  • Post By Admin on Jul 15 2025
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और स्कूलों को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, RDX की चेतावनी से अलर्ट मोड पर एजेंसियां

मुंबई/नई दिल्ली : देश की आर्थिक और शैक्षणिक धमनियों पर आतंक की परछाईं मंडरा गई है। मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज व सेंट थॉमस स्कूल को मंगलवार को RDX विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए भेजी गई इस खौफनाक चेतावनी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। मुंबई और दिल्ली में बम निरोधक दस्तों की तैनाती के बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

मुंबई: शेयर बाजार को उड़ाने की धमकी, 4 RDX IED की बात

मुंबई पुलिस के अनुसार, BSE को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि 3 बजे टावर में लगे 4 RDX आधारित IED विस्फोट कर दिए जाएंगे। यह धमकी एक फर्जी ईमेल आईडी ‘कॉमरेड पिनरई विजयन’ से भेजी गई है, जो केरल के मुख्यमंत्री के नाम से मेल खाती है। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और गहन तलाशी ली, हालांकि कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

दिल्ली में भी मचा हड़कंप, प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान निशाने पर

इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को भी ऐसी ही बम धमकियां मिलीं। पुलिस और सुरक्षा बलों ने दोनों परिसरों को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है जब दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

कानून की सख्ती, साइबर जांच तेज

मुंबई के रमाबाई अंबेडकर मार्ग थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(1)(B), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल ने मेल भेजने वाले की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खौफ और अफवाह के बीच अपील: सतर्क रहें, शांत रहें

पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें। एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि ये धमकियां सिर्फ मानसिक आतंक फैलाने की कोशिश हैं या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।

देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था और राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को मिली ऐसी धमकियां यह दिखाती हैं कि भारत के सॉफ्ट टारगेट्स को दहशतगर्द निशाना बनाने की फिराक में हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता ही देश की असली ढाल है।