ज्वेलरी शॉप में चोरी, 4-5 लाख के गहने गायब
- Post By Admin on Dec 09 2024

रांची : घाघरा स्थित मां जगदंबा ज्वेलर्स में चोरों ने शटर तोड़कर करीब 4-5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोगों में भय और रोष का माहौल उत्पन्न हो गया है।
सुबह दुकान मालिक जितेंद्र सोनी को चोरी की सूचना मिली जिसके बाद घाघरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन छानबीन की। पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही चोरों का सुराग लगा लेंगे।
पुलिस टीम इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चोरी में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छानबीन तेज कर दी है। पुलिस ने कहा है कि चोरों को जल्द सलाखों के पीछे किया जाएगा और घटना की पूरी जांच की जा रही है।