तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप , फैजान अंसारी ने दर्ज कराई शिकायत
- Post By Admin on Oct 15 2025

नई दिल्ली : टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस-19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल के खिलाफ मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ग्वालियर के एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज की है। तान्या मित्तल पर फैजान अंसारी ने आर्थिक धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में अभी एफआइआर नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है।
तान्या मित्तल पर पैसों के धोखाधड़ी का आरोप
आपको बता दे की बीते मंगलवार को मुंबई निवासी फैजान अंसारी ग्वालियर पहुंचे और एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लिखित शिकायत की। फैजान ने आरोप लगाया कि ग्वालियर की रहने वालीं तान्या मित्तल बिग बास की सबसे विवादित प्रतिभागी हैं। उन्होंने अपनी रईसी के झूठे किस्से सुनाए, जब हकीकत सामने आई तो पूरे देश में मजाक बना। फैजान ने एक युवक का नाम लेते हुए कहा कि वह तान्या का मित्र है और उससे रुपयों के लिए धोखाधड़ी की।
अंसारी ने तान्या मित्तल पर दर्ज कराई शिकायत
इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान का आरोप है कि वह तान्या के खिलाफ कोर्ट में भी जा रहे हैं। आरोपों पर तान्या के किसी परिजन की प्रतिक्रिया नहीं आई है। तान्या मित्तल ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र की रहने वाली हैं। वह बिग बास-19 में प्रतिभागी हैं। उन्होंने अपने घर और कार को लेकर कुछ ऐसे किस्से बताए, जो झूठे निकले। इसके बाद से लगातार वह इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।