SDM ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला
- Post By Admin on Oct 24 2025
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो तेजी से वायरल होते रहता है। जिसे यूजर्स भी देखना पसंद करते है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज़ दोनों कर दिया है। वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी की घटना है। जहां एक SDM साहब पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कुछ सेकंड में ही बात इतनी बढ़ गई कि मामला थप्पड़ तक पहुंच गया।
वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
वीडियो में साफ दिखता है कि SDM साहब पहले तो वहां काम कर रहे एक कर्मचारी से बहस करते हैं, फिर अचानक उसे थप्पड़ मार देते हैं। अगले ही पल एक और कर्मचारी आता है, जिस पर भी वह हाथ उठा देते हैं। इस बीच उनकी पत्नी भी गाड़ी से उतरकर चिल्लाती नजर आती हैं और कर्मचारी वहां से भाग जाता है। करीब 35 सेकंड की यह CCTV फुटेज अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है।
SDM ने किया हंगाम, वीडियो देख भड़के यूजर्स
वीडियो में SDM साहब खुद को अधिकारिक तरीके से 'SDM हूं मैं यहां का' कहते हुए दिख रहे हैं। वह कर्मचारी से नाराज़ होकर कहते हैं कि मेरी गाड़ी लगी हुई है और फिर अचानक उसे थप्पड़ मार देते हैं। यही नहीं, जब दूसरा कर्मचारी आता है तो उसपर भी हाथ उठा देते हैं। वायरल क्लिप देखकर यूजर्स भड़क गए है।
SDM का जवाब भी वायरल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, SDM साहब का लिखा हुआ लेटर भी सामने आया। उन्होंने इसमें सफाई दी कि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उनकी पत्नी को 'आंख मारी', इसलिए उन्होंने गुस्से में हाथ उठाया। इस सफाई पर लोग और भड़क उठे। एक यूजर ने लिखा, 'इतना गंदा बहाना तो हम पांचवीं क्लास में भी नहीं बनाते थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर मांग की है कि अगर SDM कानून तोड़े तो सस्पेंड होना चाहिए, जैसे आम आदमी जेल जाता है।
नहीं, जब दूसरा कर्मचारी आता है तो उसपर भी हाथ उठा देते हैं। वायरल क्लिप देखकर यूजर्स भड़क गए है।