प्राइमरी स्कूल का टीचर निकला धनकुबेर, बनाई करोड़ों की संपत्ति

  • Post By Admin on Feb 06 2025
प्राइमरी स्कूल का टीचर निकला धनकुबेर, बनाई करोड़ों की संपत्ति

शिवपुरी : जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के पास से संपत्तियों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने हाल ही में इस शिक्षक के घर पर रेड की और इसमें मिली संपत्तियों की जानकारी ने सबको चौंका दिया।

एक शिक्षक के पास कैसे आई इतनी संपत्ति?

शिवपुरी के भौंती कस्बे के निवासी सुरेश सिंह भदौरिया नामक इस शिक्षक के पास कुल 52 भूखंड, दुकानें, मकान, वाहन, सोना-चांदी और लाखों रुपये का नकद पैसा पाया गया। यह संपत्ति उसकी नौकरी से अर्जित आय से कहीं ज्यादा है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह संपत्ति गैर कानूनी तरीके से हासिल की गई है?

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि भदौरिया की कुल संपत्ति 8.36 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि उसने अपनी 27 साल की नौकरी में केवल 38 लाख रुपये का वेतन अर्जित किया है। इसके अलावा, 65 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले इस शिक्षक के पास 12 बैंक पासबुक और कई भूमि स्वामित्व के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

छापे में क्या मिला?

ईओडब्ल्यू की टीम ने सुरेश सिंह भदौरिया के घर से कुल 52 भूखंड, दुकानें, मकान, वाहन, सोना-चांदी और करीब 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है। शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच जारी है।

शिक्षक की संपत्ति का विश्लेषण

भदौरिया की संपत्ति और आय के बीच असमानता को लेकर पुलिस को संदेह है। 1998 से सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत सुरेश सिंह भदौरिया ने अपनी कुल 27 साल की सेवा में कुल 38 लाख रुपये का वेतन ही प्राप्त किया है। फिर भी वह इतनी भारी संपत्ति के मालिक कैसे बने? इस प्रश्न का उत्तर छापे के दौरान मिले दस्तावेजों की छानबीन के बाद ही सामने आएगा।

आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई इस रेड ने शिक्षक के परिवार और उनके रिश्तेदारों के बीच भी सवाल खड़े कर दिए हैं और अब यह मामले की जांच को और जटिल बना रहा है।

अब तक की जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 12 बैंक पासबुक और कई अन्य दस्तावेज़ों की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में अधिकारियों ने दावा किया है कि यह एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला हो सकता है और जल्द ही इस पर और भी खुलासे हो सकते हैं।