ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू : 192 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री ध्वस्त, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 09 2025
ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू : 192 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री ध्वस्त, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा जिले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ‘ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू’ चलाते हुए एक गुप्त और अत्याधुनिक अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दो दिनों तक चले इस विशेष ऑपरेशन में अधिकारियों ने मेफेड्रोन बनाने वाली एक पूरी संरचना को नष्ट करते हुए 128 किलो तैयार मेफेड्रोन जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 192 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके साथ ही 245 किलो प्रीकर्सर केमिकल, कच्चा माल और संपूर्ण प्रोसेसिंग सेटअप भी कब्जे में लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि वर्धा से करीब 60 किलोमीटर दूर करंजा (घाडगे) के घने झाड़ियों वाले इलाके में एक छिपी हुई ड्रग्स यूनिट चलाई जा रही है। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने आसपास कई घंटों तक निगरानी की और स्थिति स्पष्ट होने पर सर्च अभियान शुरू किया। तलाशी में एक पूरी तरह कार्यशील सिंथेटिक ड्रग प्रोसेसिंग यूनिट बरामद हुई, जिसमें मेफेड्रोन बनाने के लिए आवश्यक मेकशिफ्ट रिएक्टर, वेसल और अन्य उपकरण मौजूद थे।

जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री स्थानीय लोगों द्वारा बनाई और संचालित की जा रही थी, ताकि वे गांव के माहौल में घुल-मिलकर पकड़े जाने से बच सकें। यह यूनिट झाड़ियों के बीच छिपा एक अस्थायी और मॉड्यूलर ढांचा था, जिसे आसानी से स्थानांतरित भी किया जा सकता था।

ऑपरेशन के दौरान डीआरआई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है, जो न केवल इस अवैध गतिविधि का मास्टरमाइंड था बल्कि फाइनेंसर और केमिस्ट की भूमिका भी निभा रहा था। उसके दो सहयोगियों को भी मेफेड्रोन की अवैध मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में सक्रिय पाया गया। तीनों को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अब तक यह पांचवीं ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसे इंटेलिजेंस-आधारित कार्रवाई के जरिए ध्वस्त किया गया है। यह उपलब्धि डीआरआई की सतत निगरानी, मजबूत कार्यकुशलता और नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति एजेंसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।