वृद्ध को पीटकर किया जख्मी, ईलाज के दौरान मौत

  • Post By Admin on Aug 20 2024
वृद्ध को पीटकर किया जख्मी, ईलाज के दौरान मौत

सूर्यगढ़ा (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर गांव में घास लाने गए 65 वर्षीय महेन्द्र पासवान के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। सोमवार की देर शाम हुए इस हमले में जख्मी वृद्ध को पहाड़पुर बहियार से पुलिस ने सूर्यगढ़ा अस्पताल भेजा। बेहतर ईलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

महेन्द्र पासवान की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को शव को एनएच 80 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान परिजन और ग्रामीण उच्च स्तरीय जांच, मृतक के आश्रितों को मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम को समाप्त कराया। 

मृतक के पुत्र सूरज कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मेदनीचौकी ने बताया कि आशंका है कि घास लाने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वृद्ध के साथ मारपीट की गई। घटना की गहराई से जांच की जा रही है।