ड्रोन कैमरा के इस्तेमाल से महुआ भट्टी का उद्वेदन, 2 दिन में बड़ी सफलता
- Post By Admin on Aug 10 2024
लखीसराय : जिले में उत्पाद पुलिस को ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल से लगातार दूसरी बार बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोडासी में ड्रोन के सहयोग से की गई छापामारी में 10,020 किलो जावा महुआ और 330 लीटर अवैध महुआ चूलाई शराब बरामद कर नष्ट किया गया था।
शुक्रवार को, लखीसराय थाना अंतर्गत चरोखरा में भी उत्पाद विभाग ने ड्रोन के सहारे छापामारी कर एक और बड़ी सफलता हासिल की। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार, ड्रोन की मदद से छापेमारी के दौरान गांव के किनारे एक भट्ठी संचालित होते हुए पाई गई। यहां से 6,275 किलो जावा महुआ बरामद हुआ, जिसे भट्ठी के साथ मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, 70 लीटर अवैध महुआ चूलाई शराब भी जब्त की गई।
इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई और अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।