माफिया अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की करोड़ों की जमीन कुर्क
- Post By Admin on Feb 26 2025

बरेली : प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए माफिया तस्कर अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम और उसके सहयोगी लल्ला गद्दी की करीब 5.29 करोड़ रुपये मूल्य की 3 बीघा जमीन को कुर्क कर लिया है। यह जमीन बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के हरुनगला में स्थित थी। एसएसपी की रिपोर्ट पर डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था।
प्रशासन ने लिया कब्जा
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत एसडीएम सदर को 15 दिन के भीतर संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया गया था। प्रशासन ने समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14) 1 के तहत यह कार्यवाही की। अब यह भूमि राज्य सरकार के स्वामित्व में रहेगी।
सद्दाम बदायूं जेल में बंद, लल्ला गद्दी को दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक, सद्दाम वर्तमान में बदायूं जेल में बंद है, जबकि उसका सहयोगी लल्ला गद्दी जेल से बाहर आ चुका है। तहसील प्रशासन ने बदायूं जेल में जाकर सद्दाम को नोटिस तामील कराया और लल्ला गद्दी को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई।
किन संपत्तियों को किया गया कुर्क ?
डीएम बरेली के आदेश के अनुसार, हरुनगला स्थित गाटा संख्या 530 और 531 के रकबा 1.580 हेक्टेयर में से 1/10 भाग, यानी तीन बीघा भूमि को कुर्क किया गया।