लैंड फॉर जॉब केस : लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर फैसला 8 दिसंबर तक टला

  • Post By Admin on Dec 04 2025
लैंड फॉर जॉब केस : लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर फैसला 8 दिसंबर तक टला

नई दिल्ली : बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रखने की बजाय आगे बढ़ा दिया। अदालत ने सीबीआई को सभी आरोपियों की विस्तृत स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। अब अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी।

इस हाई-प्रोफाइल केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव सहित 100 से अधिक लोग आरोपी बनाए गए हैं। कोर्ट का कहना है कि कुछ आरोपियों की मौत हो चुकी है, इसलिए हर व्यक्ति की कानूनी स्थिति स्पष्ट करना जरूरी है।

सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन ली गई थी और अधिकतर लेनदेन नकद या हवाला के जरिए होने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस मामले में साजिश, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार से जुड़ी कई गंभीर धाराओं में चार्जशीट दायर की है।

सुनवाई से पहले एक और मोड़ तब आया जब राबड़ी देवी ने हाल ही में तीन याचिकाएं दाखिल कर मामले को मौजूदा जज विशाल गोगने की अदालत से हटाने की मांग की। इससे पहले 24 नवंबर को उन्होंने अदालत पर पक्षपात के आरोप भी लगाए थे और कहा था कि केस को “पूर्व-नियोजित तरीके” से चलाया जा रहा है।

अब पूरा मामला इस बात पर टिका है कि 8 दिसंबर को सीबीआई की ओर से क्या रिपोर्ट पेश की जाती है। उसी के आधार पर आगे की कानूनी दिशा तय होगी। लंबे समय से राजनीतिक और कानूनी सुर्खियों में बना यह मामला एक बार फिर निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।