कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के घर ED की रेड, सोना तस्करी कनेक्शन से खलबली
- Post By Admin on May 22 2025
.jpg)
नई दिल्ली/बेंगलुरु : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग और सोना तस्करी से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के घर पर गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई, जिससे राज्य की सियासत में जबरदस्त हलचल मच गई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने बेंगलुरु स्थित मंत्री के निवास सहित उनसे जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी की। इससे पहले बुधवार को भी ईडी ने उनके ट्रस्ट से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक्ट्रेस रान्या राव के खातों में संदिग्ध लेनदेन के मामले से जुड़ी है, जिसमें हवाला ऑपरेटरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
40 लाख के क्रेडिट कार्ड भुगतान पर फंसा ट्रस्ट
सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि डॉ. जी. परमेश्वर से जुड़े एक शैक्षणिक ट्रस्ट ने अभिनेत्री रान्या राव के क्रेडिट कार्ड का 40 लाख रुपये का बिल चुकाया था। इस भुगतान को लेकर कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। ईडी को संदेह है कि ट्रस्ट को एक “प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती” के निर्देश पर इस लेनदेन में शामिल किया गया।
CBI और DRI पहले से कर रहे हैं जांच
यह मामला सोना तस्करी और हवाला लेनदेन से जुड़ा हुआ है, जिसकी पहले से ही जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) कर रहे हैं। अब ईडी की सक्रियता से मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल, विपक्ष हमलावर
ईडी की इस कार्रवाई से कर्नाटक की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इस रेड को ‘भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण’ बताते हुए मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राजनीतिक गर्मी के बीच जांच तेज
ईडी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी कई अहम नामों पर कार्रवाई संभव है। रान्या राव, हवाला नेटवर्क और सोना तस्करी रैकेट की कड़ियों को जोड़ने में एजेंसी तेजी से जुटी है। कर्नाटक के गृह मंत्री पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है।