युवक की सिर कूचकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Feb 01 2023
कानपुर : बिठूर थाना क्षेत्र स्थित मंधना इलाके में बुधवार को एक युवक का शव मिला। उसकी सिर कूचकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिठूर के राम नगर निवासी भैयालाल (25) का शव बुधवार की सुबह मंधना इलाके में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसीपी कल्याणपुर और बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया। मौके से एक मोबाइल भी पाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या क्यों की गई। परिवार के लोग भी कुछ जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। फिलहाल परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है