इंडिगो के 2 फ्लाईट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अफरातफरी के साथ जांच शुरू

  • Post By Admin on Oct 14 2024
इंडिगो के 2 फ्लाईट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अफरातफरी के साथ जांच शुरू

नई दिल्ली: एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया। मुंबई से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E56 और मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट 6E1275 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आनन-फानन में दोनों फ्लाइट्स की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है।

इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि प्रोटोकॉल के तहत दोनों फ्लाइट्स को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

इससे पहले, सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट AI119, जो मुंबई से न्यूयॉर्क (JFK) जा रही थी, को बम की धमकी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) ने बताया कि आज कुल तीन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें दो इंडिगो की और एक एयर इंडिया की फ्लाइट शामिल है। इनमें से एक इंडिगो विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है, और बाकी दोनों विमानों की भी जांच पूरी होने पर उन्हें जल्द ही उड़ान भरने की अनुमति मिल जाएगी।