पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़
- Post By Admin on Apr 13 2024

धमतरी : जिले के बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी जंगल में बीती रात मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर एसटीएफ गरियाबंद डीआरजी एवं धमतरी डीआरजी एवं सीआरपीएफ 211 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान के दौरान कल रात्रि पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुड़भेड़ हुई है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान अभी लगातार जारी है, विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।