विदेशी मॉडल बनकर 700 लड़कियों को फंसाया, दिल्ली का ठग गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 04 2025
विदेशी मॉडल बनकर 700 लड़कियों को फंसाया, दिल्ली का ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रखकर सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने विदेशी मॉडल बनकर न केवल लड़कियों से दोस्ती की, बल्कि उनकी प्राइवेट तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल किया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की।

कैसे फंसाता था लड़कियों को?

आरोपी तुषार बिष्ट पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक का रहने वाला था। उसने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और डेटिंग ऐप्स का सहारा लेकर खुद को एक अमेरिकी फ्रीलांस मॉडल बताया। उसने ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बनाई। बंबल और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वह 18 से 30 साल की लड़कियों को टारगेट करता था। लड़कियों से दोस्ती करने के बाद वह उन्हें विश्वास में लेकर उनकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगता था।

ब्लैकमेलिंग का खेल

तुषार ने लड़कियों की प्राइवेट तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें धमकाया कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कई लड़कियां उसकी धमकियों से डरकर उसे पैसे दे देती थीं। आखिर में जब एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई तब जाकर यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया। वहीं, पीड़ित दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है। 

पुलिस की कार्यवाई

पश्चिमी जिले की साइबर पुलिस ने शिकायत के बाद एक टीम गठित की। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी वर्चुअल मोबाइल नंबर, 13 क्रेडिट कार्ड और कई आपत्तिजनक डेटा बरामद किए।

चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में तुषार ने बताया कि उसने बंबल पर 500 से अधिक और स्नैपचैट व वॉट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों से बातचीत की। उसके पास कई लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो हैं जिन्हें वह ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल करता था।

आरोपी की तकनीकी चालाकी

तुषार ने वर्चुअल मोबाइल नंबर एक ऐप के जरिए हासिल किया था। जिसका इस्तेमाल उसने फर्जी प्रोफाइल बनाने के लिए किया। उसने अपनी कहानियों को असली दिखाने के लिए प्रोफाइल पर ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरें पोस्ट कीं।