शराबबंदी की उड़ रही धज्जियां, 3 विक्रेता व 6 शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 04 2024

लखीसराय: उत्पाद टीम ने रविवार को 3 धंधेबाज एवं 6 पीने वाले को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि बालगुदर गांव से स्व. अर्जुन साहनी के पुत्र बबलू साहनी एवं स्व. सीताराम साहनी के पुत्र अजय साहनी को 30-30 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। वहीं, दाढ़ीसीड़ से मोहनपुर जलप्पा स्थान थाना किउल निवासी नरेश यादव के पुत्र सुजीत कुमार को बाईक सहित 15 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। जबकि पथला रोड से पांच एवं ईटहरी से एक पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा गया है।