मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, CBI का 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
- Post By Admin on Jul 03 2025

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी और मेडिकल कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया में हेरफेर के एक बड़े मामले में बुधवार को देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्यवाई की गई, जिसमें तीन डॉक्टरों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
CBI ने यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत की। आरोप है कि इस संस्थान के पदाधिकारियों और बिचौलियों ने मेडिकल कॉलेजों की वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया में धांधली करवाई और रिश्वत के बदले अनुकूल रिपोर्ट तैयार करवाई।
सीबीआई को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जाल बिछाया गया और 55 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में निरीक्षण करने वाले तीन डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर कॉलेजों को पास करवाने के एवज में मोटी रकम ली।
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित इंडेक्स कॉलेज से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी सुबह 3 बजे से लेकर 8 बजे तक सघन छापेमारी की गई। यह ऑपरेशन पूरी तरह गोपनीय रखा गया और कार्यवाही पूरी होने के बाद CBI ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा की।
सीबीआई के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ में और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना है। फिलहाल बेंगलुरु, इंदौर, रायपुर समेत कई स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों का कहना है कि यह मामला मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की एक बड़ी परत को उजागर कर सकता है, जिसमें संस्थानों की मान्यता से लेकर निरीक्षण प्रक्रिया तक में भारी घोटाले की आशंका है।
CBI की इस कार्यवाई से मेडिकल क्षेत्र में मचे हड़कंप के बाद अब यह देखना होगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या अन्य संस्थानों पर भी गाज गिरती है।