बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी ऋषिकेश से गिरफ्तार, एक हत्याकांड का मुख्य आरोपी
- Post By Admin on Sep 07 2024
.jpg)
पटना : बिहार में अपराध के बढ़ते मामलों के खिलाफ पुलिस लगातार अलर्ट मोड में काम कर रही है। इसी क्रम में बिहार के भोजपुर जिले का कुख्यात इनामी अपराधी रंजीत चौधरी को एसटीएफ ने उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। रंजीत चौधरी भोजपुर के बेलाउर गांव का निवासी है और हाल ही में बिहटा में हुए एक बालू कारोबारी की हत्या का मुख्य आरोपी है। उसकी गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत हुई।
दो लाख का इनामी अपराधी
रंजीत चौधरी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश बिहार पुलिस को थी। एसटीएफ को जानकारी मिली कि वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में छिपा हुआ है, जिसके बाद टीम ने वहां दबिश देकर उसे धर दबोचा। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की भी मदद ली गई थी।
अन्य राज्यों में भी फैला था आतंक
रंजीत चौधरी पर सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड समेत कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामलों के तहत केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ भोजपुर, पटना और झारखंड के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। वह दूसरे राज्यों में जाकर भी अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था।
बिहटा बालू कारोबारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त
रंजीत चौधरी हाल ही में बिहटा में हुए बालू कारोबारी देवराज यादव की हत्या का भी मुख्य आरोपी है। इस हत्याकांड में उसने स्कॉर्पियो गाड़ी से आकर देवराज यादव के सिर और सीने में ताबड़तोड़ गोलियां मारी थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। इस हत्या के पीछे उसका मकसद बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलना और अपना आतंक फैलाना था। इस मामले में रानीतालाब थाने में पिछले साल केस दर्ज किया गया था।
फरारी के बाद गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, रंजीत चौधरी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।