पत्रकार पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, तफ्तीश जारी

  • Post By Admin on Sep 16 2023
पत्रकार पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, तफ्तीश जारी

लखीसराय : बीते गुरुवार पत्रकार पर हुए फायरिंग मामले में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसआईटी की टीम ने हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अवध किशोर की हत्या की नीयत से गुरुवार को दिनदहाड़े की गई फायरिंग मामले में दो सुपारी किलर धीरज कुमार एवं दिलीप कुमार को जमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल एक महिला मुस्कान कुमारी को हलसी थाना क्षेत्र के धीरा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला लाइनर की भूमिका में थीं। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं एक बाइक को भी बरामद किया है।

प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पत्रकार अवध किशोर के गांव धीरा में 08 अगस्त, 2023 को किसान सोफेंद्र यादव की हत्या जमीन विवाद में कर दी गई थी। उक्त हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 20 साल से फरार शूटर उपेंद्र यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। सोफेंद्र का परिवार पत्रकार के दूर का रिश्तेदार है। उसकी हत्या में शामिल अपराधियों को शक है कि सोफेंद्र हत्याकांड में पुलिस की त्वरित कार्यवाई के पीछे पत्रकार का हाथ है। इस कारण अपराधी गिरोह से मिलकर सिकंदरा के अपराधियों को सुपारी दी। एक बाइक पर तीन अपराधी सुनियोजित तरीके से हलसी पहुंचे और प्रेमडीहा गांव के पास घात लगाए हुए थे। जहां जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया। हालांकि पत्रकार अवध किशोर अपनी बाइक पर ही झुक गए जिस कारण उन्हें गोली नहीं लगी। घटना के बाद बाइक सवार अपराधी मौके पर से भाग निकले। मामले को लेकर  पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए तीन में से दो शूटर को जमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से पिस्टल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।