लॉरेंस बिश्नोई को मिली बड़ी राहत, इस केस में हुए बरी

  • Post By Admin on Oct 26 2024
लॉरेंस बिश्नोई को मिली बड़ी राहत, इस केस में हुए बरी

नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हाल ही में अदालत से बड़ी राहत मिली है। 13 साल पुराने फायरिंग मामले में उसे और उसके साथियों को बरी कर दिया गया है।

अदालत के फैसले के बाद, बिश्नोई के वकील करण ने बताया कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में असफल रहा। अभियोजन के अनुसार, बिश्नोई और उसके सहयोगी एक घर में घुसकर सतविंदर सिंह पर हमला करने का आरोप लगाए गए थे, लेकिन सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है।

इस मामले में बिश्नोई पहले से ही कई अन्य केसों में जेल में बंद है। हाल के दिनों में उसने अभिनेता सलमान खान और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की धमकी देने के बाद सुर्खियों में रहा है।