महाकुंभ में जाने के लिए युवक ने चुना पापी रास्ता, युवक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 23 2025
महाकुंभ में जाने के लिए युवक ने चुना पापी रास्ता, युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली : महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने का सपना देखने वाले एक युवक ने पुण्य कमाने के लिए पापी रास्ता अपनाया। दिल्ली के द्वारका इलाके में रहने वाले प्रदीप गुप्ता ने दोस्तों के साथ मिलकर महाकुंभ जाने के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। लेकिन उसकी ये योजना दिल्ली पुलिस के जाल में फंस गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी की वारदातों से पैसे जुटाने का पापी प्लान

प्रदीप गुप्ता और उसके दोस्त महाकुंभ में स्नान करने के लिए पैसों का इंतजाम करने की सोच रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक पापी रास्ता अपनाया और चोरी करने का प्लान तैयार किया। प्रदीप ने कई चोरी की वारदातें कीं, जिसमें मोबाइल फोन और स्कूटी चुराने का काम किया। उसका मकसद चुराए गए सामान को बेचकर महाकुंभ यात्रा के लिए पैसों का इंतजाम करना था।

पुलिस ने किया ट्रैप, चोर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की एंटी सेंधमारी सेल ने प्रदीप के मंसूबों को नाकाम कर दिया। पुलिस ने आरोपी को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन और दो चोरी की स्कूटी बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल था और वह सक्रिय चोर था।