धरना प्रदर्शन में ट्रेन रोकने वाले 9 अभियुक्तों को न्यायालय से अर्थदंड पर रिहाई
- Post By Admin on Sep 28 2024

लखीसराय : दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत किउल आरपीएफ पोस्ट क्षेत्र में 21 अगस्त को हुए धरना प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने के मामले में नौ अभियुक्तों ने शनिवार को आत्म समर्पण किया। ये सभी अभियुक्त वारसलीगंज स्टेशन पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान शामिल थे।
अभियुक्तों को किऊल आरपीएफ द्वारा रेलवे न्यायालय लखीसराय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने सभी के खिलाफ दर्ज कांड संख्या-1784/24 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता (भादवी) की धारा 147, 145, 146 एवं 174 के तहत कार्रवाई की। आरपीएफ किऊल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अदालत ने सभी अभियुक्तों को अर्थदंड पर रिहा कर दिया।
इन अभियुक्तों में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर के निशांत कुमार, मंजौर के कृष्ण देव चौधरी, मिल्की के कुलदीप चौधरी, झाड़ी बीघा के सुरेश चौधरी, मसूदा के पप्पू चौधरी, मंजौर के रामु उर्फ राम लगन रविदास, केवल बीघा के छोटू रविदास, धारी बीघा के शिव शंकर चौधरी और झाड़ी बीघा के राजेश कुमार शामिल हैं।
न्यायालय ने सभी अभियुक्तों की सुनवाई के बाद उन्हें अर्थदंड देकर रिहा कर दिया।