दिल्ली में 6 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलर्ट
- Post By Admin on Aug 21 2025

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर बड़ी घटना की आशंका तब पैदा हो गई जब दिल्ली के छह प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे संदेश भेजे गए। अचानक मिली इस धमकी से स्कूल प्रबंधन, छात्रों और अभिभावकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धमकी भरे संदेश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और तत्काल बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमों को मौके पर रवाना किया गया। द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर इलाके के कुछ प्रमुख स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान कक्षाओं, लैब, बसों और आसपास के सभी हिस्सों को खंगाला गया। फिलहाल किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी भरे संदेशों की तकनीकी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये संदेश कहां से भेजे जा रहे हैं। जांच एजेंसियां साइबर यूनिट की मदद से ईमेल और कॉल्स की लोकेशन व स्रोत का पता लगा रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाया गया हो। बुधवार को भी मालवीय नगर स्थित एसकेवी स्कूल और प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया, हालांकि वहां भी कुछ नहीं मिला। इसी तरह, 18 अगस्त को सुबह लगभग 7 बजे मिली एक कॉल के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को खाली कराना पड़ा था। उस मामले में भी बम की कॉल झूठी निकली।
लगातार मिल रही धमकियों ने बच्चों और अभिभावकों में गहरी चिंता और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कई अभिभावकों का कहना है कि वे अब बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं। शिक्षा विशेषज्ञों ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई है और कहा है कि बार-बार इस तरह की धमकियों से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि उनका मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।
इस बीच, राजनीतिक हलकों में भी मामला गरमा गया है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, लेकिन सरकार और जांच एजेंसियां कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इससे बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है।" पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें इस गंभीर मुद्दे की कोई परवाह नहीं है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी है और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां अस्थायी तौर पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि बच्चों और अभिभावकों को डरने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच तेजी से जारी है।