प्रधानमंत्री ने किया यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ

  • Post By Admin on Feb 10 2023
प्रधानमंत्री ने किया यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस)-2023 का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा।

समिट में हिस्सा लेने पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मानना है कि कानून व्यवस्था में सुधार और ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार के कारण यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है। प्रदेश के विकास के लिए उद्योग और सहयोग दोनों की आवश्यकता है। इसे यूपी पूरा कर रहा है।