पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्री की दी शुभकामनाएं, स्वदेशी अपनाने की अपील

  • Post By Admin on Sep 22 2025
पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्री की दी शुभकामनाएं, स्वदेशी अपनाने की अपील

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्री के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पत्र में 'जीएसटी बचत उत्सव' मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर दो (5% और 18%) करने से रोजमर्रा की जरूरतों जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और बीमा आदि पर कर कम होगा या कर-मुक्त हो जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं की बचत बढ़ेगी और खर्च करने की क्षमता मजबूत होगी।

पीएम मोदी ने त्योहारी सीजन में जनता से स्वदेशी अपनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, "यदि आप भारतीय श्रमिक और कारीगर की मेहनत से बने उत्पाद खरीदते हैं, तो यह कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करता है और देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करता है।" उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि वे स्वदेशी सामान ही बेचें और गर्व से कहें, 'यह स्वदेशी है।'

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में व्यापारियों से मुलाकात के दौरान स्थानीय उत्पादों जैसे चाय, अचार, हल्दी और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश दोहराया।

उन्होंने जीएसटी सुधारों और आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को जोड़ते हुए कहा कि नए सुधारों से देशवासियों की सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी और मध्यम वर्ग को मजबूत बनाया जाएगा।