उमर अब्दुल्ला ने की मोदी की जमकर तारीफ, कहा बिना किसी गड़बड़ी के कराए गए चुनाव

  • Post By Admin on Jan 13 2025
उमर अब्दुल्ला ने की मोदी की जमकर तारीफ, कहा बिना किसी गड़बड़ी के कराए गए चुनाव

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अधिकारों के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। उमर अब्दुल्ला ने इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, उनके सहयोगियों और चुनाव आयोग को दिया।

सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए गए और सबसे बड़ी बात यह रही कि चुनाव में किसी प्रकार की अनियमितता की कोई शिकायत नहीं थी और सत्ता के दुरुपयोग की भी कोई शिकायत नहीं थी। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, उनके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।"

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के अपने वादे को पूरा करेंगे। उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर आने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा, "आपका जम्मू-कश्मीर से पुराना नाता है। हमें उम्मीद है कि आप यहां बार-बार आते रहेंगे और हमारी खुशियों का हिस्सा बनेंगे।"

सभा में प्रधानमंत्री मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के शांति बहाली के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और राज्य को इससे लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा करते हैं और उनका काम राज्य के विकास के प्रति उनकी दृढ़ इच्छा को दर्शाता है।" सभा में उपस्थित जनसमुदाय ने उमर अब्दुल्ला की इन बातों का बीच-बीच तालियों से स्वागत किया।