एयरपोर्ट पर अब मिलेगी सस्ती चाय और स्नैक्स, उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत
- Post By Admin on Dec 24 2024

कोलकाता एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को महंगी चाय और स्नैक्स से राहत मिलने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 'उड़ान यात्री कैफे' योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत यात्रियों को सस्ती दरों पर चाय, पानी और नाश्ते की सुविधा मिलेगी। इस पहल को ट्रायल के तौर पर कोलकाता एयरपोर्ट से शुरू किया गया है और इसे जल्द ही देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा।
महंगे स्नैक्स का मुद्दा संसद में उठा
यह योजना आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए गए मुद्दे के बाद लाई गई है। चड्ढा ने संसद में एयरपोर्ट्स पर अत्यधिक महंगे स्नैक्स और चाय की समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार हवाई यात्राओं को आम आदमी के लिए सुलभ बनाने का दावा करती है, लेकिन एयरपोर्ट पर जरूरी चीजों की कीमतें इतनी अधिक होती हैं कि लोग उन्हें खरीदने में हिचकिचाते हैं।
कैफे की खासियत
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने 'उड़ान यात्री कैफे' की शुरुआत करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत में एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और इस तरह की योजनाएं यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में भी योगदान देंगी।
यात्रियों को होगा सीधा लाभ
'उड़ान यात्री कैफे' में सामान्य चाय, पानी और स्नैक्स की कीमतें बेहद किफायती रखी गई हैं। आमतौर पर एयरपोर्ट्स पर चाय की कीमत 200-250 रुपये तक होती है। लेकिन अब इस योजना के तहत यह काफी कम होगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और एयरपोर्ट पर जरूरी सेवाएं लेना अब उनके बजट में होगा।
भविष्य की योजना
फिलहाल यह योजना कोलकाता एयरपोर्ट पर ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। यदि यह सफल होती है, तो इसे अन्य एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा। इससे एयरपोर्ट्स पर महंगी चीजों की समस्या का समाधान होगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
इस पहल के बाद राघव चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया 'X' पर देते हुए लिखा, "glad to see the change brewing!"