शोपियां में सुरक्षाबलों द्वारा जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो की घेराबंदी

  • Post By Admin on May 13 2025
शोपियां में सुरक्षाबलों द्वारा जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो की घेराबंदी

शोपियां : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दो अन्य आतंकियों के इलाके में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में चल रही है। इलाके को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है, ताकि आतंकियों के भागने की कोई संभावना न रहे। स्थानीय नागरिकों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि इसी दिन शोपियां में पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर भी जारी किए गए हैं। इन आतंकियों पर 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। ऐसे में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन को बड़ी कार्यवाई के रूप में देखा जा रहा है।

इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियां मुठभेड़ स्थल पर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।