असम में HMPV का पहला मामला, 10 महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि

  • Post By Admin on Jan 11 2025
असम में HMPV का पहला मामला, 10 महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि

डिब्रूगढ़ : मेटान्यूमोवायरस’ (HMPV) संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यह मामला डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (AMCH) में दर्ज किया गया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी और फ्लू जैसे लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, "बच्चे के सैंपल को लाहोवाल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी लैब में जांच के लिए भेजा गया, जहां HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। यह एक सामान्य वायरस है और घबराने की जरूरत नहीं है। बच्चे की हालत अब स्थिर है।"

HMPV संक्रमण: 2014 से 110 मामले दर्ज
आईसीएमआर के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. विश्वजीत बोरकाकोटी ने बताया कि डिब्रूगढ़ में 2014 से अब तक HMPV के 110 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, "यह हर साल सामने आता है और इस बार का यह पहला मामला है।"

गुजरात में भी HMPV के मामले
गुजरात के साबरकांठा जिले में शुक्रवार को 8 वर्षीय लड़के में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। यह इस राज्य का तीसरा मामला है। लड़का फिलहाल हिम्मतनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला शुरुआत में संदिग्ध माना जा रहा था, लेकिन निजी और सरकारी लैब की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

क्या है HMPV?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक सामान्य वायरस है, जो मुख्यतः सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों में अधिक देखा जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य देखभाल और समय पर इलाज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि HMPV के मामलों पर नजर रखी जा रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें और सावधानी बरतें।