पीएम मोदी ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड: लाल किले से दिया अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण

  • Post By Admin on Aug 15 2025
पीएम मोदी ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड: लाल किले से दिया अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण

नई दिल्ली : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पीएम मोदी ने अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया, जिसकी लंबाई करीब 103 मिनट रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी उनके ही नाम था।

यह पीएम मोदी का लगातार 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण था। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के विजन से जुड़े संदेश दिए। इससे पहले उन्होंने 2024 में 98 मिनट का भाषण दिया था।

प्रधानमंत्री से पहले इस रिकॉर्ड के मालिक देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, जिन्होंने 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था। 2015 में पीएम मोदी ने नेहरू के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 86 मिनट का भाषण दिया था।

पीएम मोदी ने अब तक 12 बार देश को संबोधित किया है, जिसमें सबसे छोटा भाषण 2017 में 56 मिनट का रहा। 2014 से 2024 तक उनके भाषण की लंबाई लगातार बढ़ती रही, जिसमें 2016 में 96 मिनट, 2019 में 93 मिनट और 2024 में 98 मिनट शामिल थे।

इस बार उनके भाषण ने देशवासियों को ‘नया भारत’ की दिशा में प्रगति और आत्मनिर्भरता का संदेश देते हुए रिकॉर्ड कायम किया।