लालकिले पर दिखा ऑपरेशन सिंदूर का गौरव, पहली बार अग्निवीरों ने बजाई राष्ट्रगान की धुन
- Post By Admin on Aug 15 2025

नई दिल्ली : इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का भव्य जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने लालकिले के ऊपर उड़ान भरी। इनमें से एक ने तिरंगा फहराया जबकि दूसरे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा लहराया, और फूलों की वर्षा कर समारोह में उपस्थित हजारों लोगों को उत्साहित किया।
इस वर्ष खास बात यह रही कि पहली बार 11 अग्निवीर वायु संगीतकार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड का हिस्सा बने। 128 जवानों की गार्ड ऑफ ऑनर टीम ने राष्ट्रीय सलामी दी, और 1721 फील्ड बैटरी की स्वदेशी तोपों से 21 तोपों की सलामी समारोह को और भव्य बनाया।
लालकिले पर इस अवसर के लिए ऑपरेशन सिंदूर थीम पर फूलों की सजावट की गई और आमंत्रण पत्रों पर भी इसका लोगो अंकित था। समारोह में लगभग 5,000 विशेष अतिथि शामिल हुए, जिनमें स्पेशल ओलंपिक्स विजेता, उत्कृष्ट किसान, युवा लेखक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुनर्वासित मजदूर और आदिवासी बच्चे शामिल थे। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1,500 लोग पारंपरिक परिधानों में उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस से पहले ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े निबंध, पेंटिंग, रील और ऑनलाइन क्विज आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 1,000 विजेता भी समारोह में शामिल हुए। पहली बार देशभर के 140 से अधिक स्थानों पर सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक और एनसीसी के बैंड शाम को देशभक्ति धुनों से माहौल को जीवंत करेंगे।
इस समारोह ने न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उजागर किया बल्कि देशवासियों में सुरक्षा और गौरव की भावना भी भरी।