भारत में आए कोरोना वायरस के 268 नए मामलें
- Post By Admin on Dec 29 2022

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 268 नए मामले आए हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 182 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 3,552 हैं।इसके साथ देश में अबतक 4,41,43,665 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 99,231 खुराक दी गई हैं। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.08 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं।