ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

  • Post By Admin on Feb 06 2023
ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ और यूरोपीय बाजार मिलाजुला कारोबार करते बंद हुए थे। आज एशियाई बाजार भी लगातार दबाव में नजर आ रहे हैं। एशिया में निक्केई और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स को छोड़कर शेष सभी सात प्रमुख बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार पर दबाव बढ़ा हुआ नजर आया था। डाऊ जोंस 127.93 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,926.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,136.48 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा नैस्डेक 193.86 अंक यानी 1.59 प्रतिशत टूट कर 12,006.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में बेरोजगारी दर में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। 1969 के बाद बेरोजगारी दर अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंची है। इसके साथ ही अमेरिका में नन परफॉर्म पेरोल के आंकड़ों में भी सुधार आया है। इसके बावजूद कल आने वाले ट्रेड बैलेंस के आंकड़ों की अनिश्चितता की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में दबाव बना रहा। यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजला कारोबार करके बंद हुए थे। एफटीएसई इंडेक्स 81.64 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,901.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,233.94 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,476.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है। यहां निक्केई और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स को छोड़कर शेष सभी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,831.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट का रुख बना हुआ है। ये सूचकांक फिलहाल 500.22 अंक यानी 2.31 प्रतिशत टूटकर 21,160.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 151.18 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,451.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 1.03 प्रतिशत टूट कर 2,454.73 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,682.03 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,869.17 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.02 प्रतिशत टूटकर 3,230.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स फिलहाल 222.08 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,729.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,390.11 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।