संकट में मुकेश अंबानी की यह कंपनी, ₹16 पर आ गया इसका शेयर
- Post By Admin on Apr 04 2025

नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीते गुरुवार को काफी चर्चा में रहे। इस दौरान कंपनी के शेयर में तेज़ी देखने को मिली और यह 3% तक चढ़कर ₹15.98 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इस तेजी के पीछे एक अहम कारण ट्रंप टैरिफ की खबर थी। अमेरिका ने भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, फिर भी 3 अप्रैल को व्यापार में कपड़ा शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय कपड़ा और परिधान क्षेत्र अमेरिका में सबसे बड़े निवेश क्षेत्रों में से एक है। हालांकि, भारतीय निर्यात पर 26% शुल्क इसे एशिया के सबसे कम टैरिफ वाले निर्यातकों में से एक बनाता है। इसके विपरीत, अन्य प्रमुख एशियाई निर्यातकों को अधिक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। उदाहरण के लिए, चीन के निर्यात पर अमेरिका 54% शुल्क लगा रहा है, जबकि वियतनाम को 46%, बांग्लादेश को 37% और दक्षिण कोरिया को 25% शुल्क देना पड़ रहा है।
कंपनी को 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहित किया था। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कंपनी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,986,533,333 शेयर) है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास 35 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,737,311,844 शेयर) है। शेष 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक निवेशकों के पास है। पिछले एक साल में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने 4 अप्रैल, 2024 को ₹30 के उच्चतम स्तर से 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। आलोक इंडस्ट्रीज निफ्टी 500 इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप ₹7,889 करोड़ है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर ₹273 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹229.92 करोड़ का घाटा हुआ था। इस तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन से प्राप्त राजस्व ₹863.86 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹1,253.03 करोड़ था, जो कि 30 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।