इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें आसान ITR फाइलिंग

  • Post By Admin on Sep 01 2025
इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें आसान ITR फाइलिंग

नई दिल्ली : इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त तक 4.18 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर भरा है, जिनमें से 3.98 करोड़ रिटर्न वेरिफाई हो चुके हैं और 2.74 करोड़ वेरिफाइड रिटर्न प्रोसेस किए जा चुके हैं।

आम धारणा है कि आईटीआर फाइलिंग के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या वित्तीय पेशेवर की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप वेतनभोगी हैं या आपका लेन-देन सरल है, तो आप आसानी से स्वयं आईटीआर भर सकते हैं।

वेतनभोगी और पेंशनभोगियों के लिए आईटीआर-1 (सहज) फॉर्म उपलब्ध है। यह फॉर्म सामान्य आय, वेतन और पेंशन वालों के लिए बनाया गया है। वहीं, जिनकी व्यावसायिक आय, पूंजीगत लाभ, अंतरराष्ट्रीय लेन-देन या विभिन्न छूट/कटौतियां हैं, उन्हें आईटीआर-3, आईटीआर-4, आईटीआर-5 आदि फॉर्म का उपयोग करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सीए या कर सलाहकार की मदद लेना सुरक्षित रहता है, क्योंकि गलत जानकारी देने पर रिटर्न अस्वीकार हो सकता है और देर से दाखिल करने पर जुर्माना भी लग सकता है।

वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुल 7 प्रकार के फॉर्म उपलब्ध कराए हैं:

  • आईटीआर-1 (सहज): वेतनभोगी, पेंशनभोगी और सामान्य आय वाले

  • आईटीआर-2: वेतन, संपत्ति या पूंजीगत लाभ से आय वाले

  • आईटीआर-3: व्यवसाय या पेशेवर आय वाले

  • आईटीआर-4 (सुगम): छोटे व्यवसाय और पेशेवर

  • आईटीआर-5, 6 और 7: कंपनियां, ट्रस्ट और संस्थान

जानकारों का कहना है कि आय और निवेश जितना सरल होगा, आईटीआर भरना उतना ही आसान होगा।

अगर आप फॉर्म-16 का उपयोग कर आईटीआर-1 भर रहे हैं, तो स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें (पैन और पासवर्ड से)।

  • ई-फाइल विकल्प चुनें और फाइल इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करें।

  • असेसमेंट ईयर 2025-26 चुनें।

  • आईटीआर-1 फॉर्म चुनें।

  • प्री-फिल्ड डेटा पर क्लिक करें और पैन, वेतन, टीडीएस और बैंक विवरण जांचें।

  • फॉर्म-16 के अनुसार शेष डिटेल्स भरें।

  • पूरी जानकारी भरने के बाद आईटीआर को वेरिफाई करें। आधार ओटीपी या नेटबैंकिंग से तुरंत वेरिफिकेशन किया जा सकता है।