टाटा कैपिटल लाएगी 174 अरब रुपये का IPO, NCLT से विलय की मंजूरी का इंतजार
- Post By Admin on Mar 10 2025

नई दिल्ली : टाटा समूह की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनी टाटा कैपिटल अपने IPO के लिए तैयार है। यह IPO करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 174 अरब रुपये) का होने की उम्मीद है और इसके हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन लगभग 11 अरब डॉलर (करीब 958 अरब रुपये) हो सकता है। हालांकि, IPO लॉन्च करने से पहले कंपनी को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय की मंजूरी प्राप्त करनी है, जिसे लेकर अब कंपनी इंतजार कर रही है।
NCLT से मंजूरी का इंतजार : IPO से पहले अंतिम आदेश की आवश्यकता
सूत्रों के अनुसार, टाटा कैपिटल को अपने IPO के लिए अंतिम मंजूरी NCLT से प्राप्त करनी है और यह आदेश इस वित्तीय वर्ष के अंत तक मिल सकता है। कंपनी ने पहले ही अपने निदेशक मंडल से IPO की मंजूरी प्राप्त कर ली है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे एक ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में मान्यता भी दे दी है। हालांकि, IPO को लेकर दस्तावेज़ों के मसौदे पर भेजे गए ईमेल का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
IPO के तहत 2.3 करोड़ नए शेयर जारी होंगे
टाटा कैपिटल अपने IPO के तहत 2.3 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इससे कंपनी को निवेशकों से भारी रकम जुटाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी सार्वजनिक सूचीबद्धता से पहले अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिये धन जुटाने की योजना भी बनाई है।
देश का सबसे बड़ा IPO में से एक बन सकता है टाटा कैपिटल का IPO
अगर सब कुछ सही रहा, तो टाटा कैपिटल का IPO भारतीय वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा IPO हो सकता है। कंपनी ने इस कदम के साथ अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने की योजना बनाई है और इसे देश के सबसे बड़े IPO में से एक माना जा रहा है।