भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता को मिली रफ्तार, दूसरे दौर की बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न
- Post By Admin on Jul 27 2025

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में 14 से 25 जुलाई तक चले दूसरे दौर की वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, बातचीत के इस चरण में वस्त्र एवं सेवाओं का व्यापार, निवेश, मूल-देश के नियम, कस्टम प्रक्रियाएं, व्यापार सुगमता, तकनीकी बाधाएं, स्वच्छता और पादप-स्वच्छता उपाय, और आर्थिक सहयोग जैसे प्रमुख विषयों पर ठोस चर्चा हुई।
सितंबर में न्यूजीलैंड में होगा तीसरा दौर, वर्चुअल वार्ताएं भी जारी रहेंगी
दूसरे दौर की सफलता के बाद अब दोनों पक्ष सितंबर में न्यूजीलैंड में तीसरे चरण की बातचीत के लिए तैयार हैं। साथ ही, वार्ता की गति बनाए रखने के लिए वर्चुअल चर्चाएं भी चलती रहेंगी। दोनों देशों ने इस समझौते को संतुलित, व्यापक और दूरदर्शी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
PM मोदी और न्यूजीलैंड PM लक्सन की पहल का दिखा असर
यह कूटनीतिक प्रगति मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात का ही परिणाम है, जिसमें आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद 16 मार्च को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले की बैठक में FTA वार्ता की औपचारिक शुरुआत की गई थी।
द्विपक्षीय व्यापार में 48.6% की वृद्धि, साझेदारी में दिखी मजबूती
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय व्यापार 1.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 48.6% की वृद्धि को दर्शाता है। यह इंगित करता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश की संभावनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं।
FTA से व्यापार और निवेश को मिलेगी नई दिशा
विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रस्तावित FTA से व्यापार प्रवाह में इज़ाफा, निवेश को बढ़ावा, आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन, और दोनों देशों के कारोबारियों के लिए अनुकूल और पूर्वानुमानित माहौल तैयार होने की उम्मीद है।