मार्च तक थमेगी शेयर बाजार में गिरावट
- Post By Admin on Mar 03 2025

मुंबई : ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में जारी गिरावट इस महीने के आखिर तक थम सकती है। फाइनेंशियल कंपनी ने अपनी नवीनतम इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के समाप्त होते-होते बाजार में स्थिरता वापस लौटने के आसार हैं।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) की होगी भारत में वापसी
पीएल कैपिटल के अनुसार, निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकते हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत तक बाजार में सुधार और स्थिरता की संभावना है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में उछाल के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) की भारत में वापसी हो सकती है। इनकम टैक्स रेट्स में कटौती और कंज्यूमर डिमांड के रिवाइवल के कारण विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में विश्वास बढ़ेगा, जिससे बाजार में स्थिरता देखने को मिलेगी।
घरेलू डिमांड और खपत में सुधार
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि घरेलू डिमांड में अब सुधार देखा जा सकता है, खासकर खाद्य महंगाई में गिरावट के कारण। अक्टूबर 2024 में जहां खाद्य महंगाई 10.9 फीसदी थी, अब यह घटकर 6 फीसदी पर आ चुकी है। इसके साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट में कटौती की है, जिससे अगले 3-6 महीने में बाजार में नकदी की उपलब्धता बढ़ने की संभावना है। बजट में टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रेट में कटौती की घोषणा की गई है, जिससे खपत में भी वृद्धि हो सकती है।
धार्मिक पर्यटन से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर में 17 फीसदी का उछाल आया है, जिसमें पीएसयू और राज्यों को आवंटन भी शामिल है। इस बढ़ोतरी से धार्मिक पर्यटन जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिल सकता है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
निफ्टी का टारगेट 25,689
अगले 12 महीनों में निफ्टी के 25,689 तक पहुंचने का टारगेट भी दिया है, जो बाजार में सुधार और विदेशी निवेशकों की वापसी की संभावना को दर्शाता है।
इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि आगामी महीनों में बाजार में गिरावट की दर धीमी हो सकती है और वित्तीय सुधारों और घरेलू मांग में बढ़ोतरी से स्थिरता वापस आ सकती है।