जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा

  • Post By Admin on Jul 30 2025
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा

मुंबई : जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत करते हुए निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया। कंपनी के शेयर ने एनएसई पर 355 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट होकर आईपीओ मूल्य 237 रुपये से लगभग 50 फीसदी ऊंची बढ़त दर्ज की। वहीं बीएसई पर यह 350 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से करीब 47.6 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण लिस्टिंग के साथ ही 3,834.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस धमाकेदार एंट्री ने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

आईपीओ में भारी सब्सक्रिप्शन

23 जुलाई से 25 जुलाई तक खुले जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के 460 करोड़ रुपये के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस दौरान यह अपने प्रस्तावित आकार से 147 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) ने तो आरक्षित हिस्से को 266 गुना बुक कर दिया।

कंपनी ने इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों का निर्गम और 255 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश के जरिए धन जुटाया। आईपीओ का मूल्य दायरा 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ग्रे मार्केट उम्मीदों से आगे निकली लिस्टिंग

लिस्टिंग प्रीमियम ने ग्रे मार्केट के अनुमानों को भी पीछे छोड़ दिया। इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, लिस्टिंग से पहले कंपनी के गैर-सूचीबद्ध शेयर आईपीओ मूल्य से लगभग 38 फीसदी अधिक यानी 327 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन लिस्टिंग के दिन यह अनुमान पार हो गया और शेयर 49.78 फीसदी की प्रीमियम पर खुले।

कंपनी का बिजनेस मॉडल

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप, डेस्कटॉप और अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) उपकरणों के नवीनीकरण का कारोबार करती है।