सुपरस्टार अहान पांडे की बहन अलाना ने लूटी महफिल, इंटरनेट पर छाईं अदाएं
- Post By Admin on Jul 30 2025
.jpg)
मुंबई : 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत करते हुए मात्र चार दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि एक नए सुपरस्टार को भी जन्म दिया — अहान पांडे।
लेकिन इन दिनों चर्चा सिर्फ अहान तक सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके साथ-साथ उनकी बहन अलाना पांडे भी सुर्खियों में हैं। बेशक अलाना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है, लेकिन उनकी खूबसूरती, स्टाइल और डिजिटल मौजूदगी ने उन्हें एक अलग ही स्टारडम दिला दिया है।
यूट्यूबर से ग्लोबल इंफ्लूएंसर तक का सफर
28 वर्षीय अलाना पांडे एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘द ट्राइब’ (2024) में भी काम किया है, लेकिन फिलहाल वे एक्टिंग से दूर रहकर लाइफस्टाइल और फैशन कंटेंट के जरिए लाखों फॉलोअर्स को प्रभावित कर रही हैं।
बोल्ड अंदाज और फैशन सेंस का जलवा
अलाना का इंस्टाग्राम अकाउंट ग्लैमर, ग्रेस और बोल्डनेस का परफेक्ट मेल है। उनके फोटोशूट और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ काम करने वाली अलाना का फैशन सेंस युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है।
परिवार और पर्सनल लाइफ में भी हैं मुखर
2023 में अलाना ने आइवर मैकक्रे से शादी की थी और अब दोनों का एक बेटा भी है। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह काफी ओपन हैं और अक्सर पति व बेटे संग खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं।
भाई अहान की सफलता पर जताया गर्व
हाल ही में अलाना ने अपने भाई अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर सफलता पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा — "मुझे तुम पर गर्व है। तुमने अपना सपना जीना शुरू कर दिया है, और मैं तुम्हारे हर सफर में साथ हूं।"
बॉलीवुड में एक नया चेहरा सामने आया है — अहान के रूप में — लेकिन अलाना की चमक भी किसी स्टार से कम नहीं। इंटरनेट की इस नई सेंसेशन को देखकर यही कहा जा सकता है कि पांडे परिवार में अब सिर्फ एक नहीं, दो सितारे उग चुके हैं।