सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, आईटी सेक्टर में जबरदस्त उछाल

  • Post By Admin on Apr 23 2025
सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, आईटी सेक्टर में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पहली बार 80,000 के आंकड़े को पार कर गया। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 468.75 अंकों की मजबूती के साथ 80,064.34 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी भी 136.25 अंकों की उछाल के साथ 24,303.50 के स्तर पर पहुंच गया।

लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी लगातार सातवें दिन देखने को मिली है। विदेशी निवेशकों की जोरदार वापसी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने इस उछाल को और बल दिया है। अमेरिका के प्रमुख बाजार डाउ जोंस में 1000 अंकों से अधिक की तेजी और नैस्डैक में 2.75% की छलांग का असर भारतीय बाजार पर भी साफ नजर आया।

आईटी सेक्टर बना तेजी का केंद्र

बुधवार को कारोबार की शुरुआत से ही आईटी सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 3% की छलांग के साथ सबसे आगे रहा। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में तीव्र बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर बैंक निफ्टी थोड़ा दबाव में रहा, लेकिन स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में तेजी बरकरार रही।

मंगलवार को भी बाजार रहा था हरे निशान पर

मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 पर और निफ्टी 41.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,167.25 पर बंद हुआ था। एफआईआई की ओर से लगातार पूंजी प्रवाह और रियल्टी, एफएमसीजी व बैंकिंग शेयरों में लिवाली ने बाजार को मजबूती दी।

इन सेक्टर्स ने दिया बाजार को सहारा

आईटी और ऊर्जा को छोड़ बाकी लगभग सभी सेक्टरों में मजबूती देखने को मिली। रियल एस्टेट, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों ने सबसे अधिक योगदान दिया। आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में मजबूती देखने को मिली।

एशियाई बाजारों से भी मिल रहा समर्थन

एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है। जापान का निक्केई 1.58% और साउथ कोरिया का कोस्पी 1.12% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चीन के साथ व्यापार तनाव को कम करने की संभावनाओं के संकेत के बाद वैश्विक बाजारों में भी तेजी का माहौल बन गया है।

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

इस ऐतिहासिक बढ़त के साथ निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मौजूदा वैश्विक संकेत मजबूत बने रहते हैं, तो आने वाले दिनों में बाजार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकता है।