मुख्य चुनाव आयुक्त का राहुल गांधी पर वार : 7 दिन में सबूत दें वरना देश से मांगें माफी
- Post By Admin on Aug 17 2025

नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने सियासी हलचल तेज कर दी है। रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें 7 दिन के भीतर हलफनामा देकर सबूत पेश करने या फिर देश से माफी मांगने की चुनौती दी।
ज्ञानेश कुमार ने कहा, “भारत में विश्व की सबसे बड़ी मतदाता सूची और सबसे बड़े स्तर पर मतदान प्रक्रिया होती है। इसके बावजूद यह कहना कि अगर किसी का नाम सूची में दो बार है, तो उसने दो बार मतदान किया होगा, सीधे-सीधे देश के करोड़ों मतदाताओं को अपराधी ठहराना है। आयोग ऐसे निराधार आरोपों पर चुप नहीं बैठ सकता। या तो हलफनामा दें या देश से माफी मांगें। तीसरा कोई विकल्प नहीं है।”
महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए सीईसी ने कहा कि वहां वोटर लिस्ट बढ़ने पर समय रहते दावे और आपत्तियां नहीं की गईं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव परिणाम घोषित हो गए और आठ महीने बीत चुके हैं, तब जाकर यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को किसी भी फर्जी वोटर का ठोस सबूत नहीं मिला है।
ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी के उस आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि आखिरी घंटे में मतदान प्रतिशत बढ़ा। सीईसी ने कहा, “आयोग ने इसका विस्तृत स्पष्टीकरण पहले ही दे दिया है। सच तो सच होता है, जैसे सूरज हमेशा पूरब से ही उगता है। किसी के कहने से पश्चिम से नहीं उग सकता।”
उन्होंने दोहराया कि चुनाव आयोग पिछले 75 वर्षों से पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहा है। सीईसी ने कहा, “अगर किसी व्यक्ति के नाम दो जगह दर्ज हैं, तब भी कानूनन वह केवल एक ही जगह मतदान कर सकता है। दो बार मतदान करना अपराध है और इसके लिए सबूत चाहिए। हमने सबूत मांगे, लेकिन आज तक नहीं मिले।”
सीईसी ने यह भी कहा कि मतदाताओं की ईमानदारी पर सवाल उठाकर राजनीति करना लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग देश के हर मतदाता के सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।