शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 300 अंक तक लुढ़का

  • Post By Admin on Feb 10 2023
शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 300 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली : वैश्विक दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच बनी खींचतान की स्थिति के वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने के कारण बाजार लगातार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, यूपीएल और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.60 प्रतिशत से लेकर 0.84 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2.28 प्रतिशत से लेकर 1.15 प्रतिशत तक की कमजोरी नजर आ रही थी।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,927 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,085 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 842 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 20 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 99.41 अंक टूट कर 60,706.81 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 300 अंक से अधिक गिरकर 60,501.74 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मामूली खरीदारी होने से इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ भी नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 200.18 अंक की कमजोरी के साथ 60,606.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 45.90 अंक की गिरावट के साथ 17,847.55 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही निफ्टी की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, जिसमें बिकवाल हावी होते नजर आए। बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 90 अंक से ज्यादा टूट कर 17,801 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद बाजार में लिवाली होती नजर आई। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में भी मामूली सुधार होता दिखा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 70 अंक की गिरावट के साथ 17,823.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 195.24 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,610.98 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 28.80 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,864.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 142.43 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,806.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 21.75 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,893.45 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।