शेयर बाजार में बढ़त, अदाणी ग्रुप के शेयरों में आया उछाल

  • Post By Admin on Jan 07 2025
शेयर बाजार में बढ़त, अदाणी ग्रुप के शेयरों में आया उछाल

नई दिल्ली : 7 जनवरी को शेयर बाजार ने एक बेहतरीन रिकवरी दिखाई है। बीते कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद, आज बाजार फ्लैट नोट पर खुला और फिर जोरदार तेजी के साथ आगे बढ़ा। बीएसई सेंसेक्स 375.36 अंकों की बढ़त के साथ 78,340.35 पर और एनएसई निफ्टी 146.70 अंकों की तेजी के साथ 23,762.75 पर कारोबार कर रहा था। इस तेज़ी के बीच, अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जिनमें से सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर के शेयरों में देखी गई।

अदाणी ग्रुप के सभी प्रमुख शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। जिनमें अदाणी पावर ने 3.2% की तेजी के साथ 514.45 रुपये पर कारोबार किया। इसी तरह, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन 2.26% की बढ़त के साथ 786 रुपये पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी 2.44% की तेजी के साथ 1006.55 रुपये पर और अदाणी एंटरप्राइजेज 1.53% की बढ़त के साथ 2512.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.37% की और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 1.51% की तेजी देखने को मिली। एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी 1.37% और 1.39% की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि एनडीटीवी के शेयर में 1.24% की बढ़त आई।

इस रिकवरी का मुख्य कारण बाजार में निवेशकों का सकारात्मक रुख और प्रमुख शेयरों में आई तेजी को माना जा रहा है। जिससे निवेशकों को उम्मीदें जगी हैं कि बाजार में आगे और सुधार देखने को मिल सकता है। अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर उछाल ने इस तेजी को और मजबूत किया है, जिससे ग्रुप के निवेशकों को फायदा हो रहा है।