अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर पहुंची, खाद्य मुद्रास्फीति रही नकारात्मक
- Post By Admin on Sep 12 2025
.jpg)
नई दिल्ली : देश में खुदरा महंगाई दर अगस्त 2025 में बढ़कर 2.07 प्रतिशत दर्ज की गई है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई की तुलना में इसमें 46 आधार अंकों की वृद्धि हुई है। जुलाई में यह दर 1.61 प्रतिशत थी।
मंत्रालय ने बताया कि महंगाई दर का निचले स्तर पर बने रहने का मुख्य कारण खाद्य मुद्रास्फीति का नकारात्मक रहना है। अगस्त में खाद्य महंगाई दर सालाना आधार पर -0.69 प्रतिशत रही, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में यह -0.70 प्रतिशत और शहरी इलाकों में -0.58 प्रतिशत रही। इससे पहले जुलाई में खाद्य महंगाई दर -1.76 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में अगस्त 2025 में हेडलाइन महंगाई दर 1.69 प्रतिशत रही, जबकि जुलाई में यह 1.18 प्रतिशत थी। वहीं शहरी क्षेत्रों में हेडलाइन महंगाई दर अगस्त में बढ़कर 2.47 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 2.10 प्रतिशत थी।
अन्य क्षेत्रों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य महंगाई दर अगस्त में घटकर 4.40 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 4.57 प्रतिशत थी। परिवहन और संचार क्षेत्र में महंगाई दर 1.94 प्रतिशत रही, जबकि जुलाई में यह 2.12 प्रतिशत थी। ईंधन और प्रकाश श्रेणी में महंगाई दर अगस्त में 2.43 प्रतिशत दर्ज की गई, जो जुलाई में 2.67 प्रतिशत थी।
राज्यों में सबसे अधिक महंगाई दर अगस्त में केरल में 9.04 प्रतिशत रही। इसके बाद कर्नाटक (3.81 प्रतिशत), जम्मू-कश्मीर (3.75 प्रतिशत), पंजाब (3.51 प्रतिशत) और तमिलनाडु (2.93 प्रतिशत) का स्थान रहा।