पेटीएम बना भारत का फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर, तिमाही में 123 करोड़ का मुनाफा
- Post By Admin on Jul 23 2025
.jpg)
मुंबई : डिजिटल भुगतान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपए का मुनाफा (PAT) दर्ज कर बाजार में जबरदस्त वापसी की है। कंपनी ने इस दौरान 28% की सालाना वृद्धि के साथ 1,918 करोड़ रुपए का परिचालन राजस्व अर्जित किया है, जो MSME और एंटरप्राइज पेमेंट्स सेक्टर में उसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
AI-पावर्ड ग्रोथ और अनुशासित खर्च नीति का असर
पेटीएम का EBITDA 72 करोड़ रुपए रहा, जो लागत प्रबंधन, एआई तकनीक के इस्तेमाल और डिजिटल दक्षता के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, कंपनी का योगदान लाभ (Contribution Profit) 52% बढ़कर 1,151 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जिसका श्रेय बेहतर शुद्ध राजस्व, वित्तीय सेवाओं से आय में वृद्धि और प्रत्यक्ष खर्चों में कमी को जाता है।
फाइनेंशियल सर्विसेज से दोगुनी कमाई
पेटीएम की वित्तीय सेवाओं के वितरण से आय में 100% की वृद्धि हुई है और यह 561 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। कंपनी ने कहा कि वह MSME सेक्टर में गहराई से प्रवेश कर रही है, जहां नए डिवाइस सब्सक्रिप्शन की मांग में तेजी आई है।
रिकॉर्ड स्तर पर डिवाइस सब्सक्रिप्शन
जून 2025 तक, पेटीएम के डिवाइस-सब्सक्राइब्ड मर्चेंट्स की संख्या 1.30 करोड़ के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके तहत साउंडबॉक्स, ऑल-इन-वन पीओएस और कार्ड-इनेबल्ड पेमेंट डिवाइस जैसी तकनीकों की मांग बनी हुई है। यह रुझान पेटीएम के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और हाई-रिटेंशन मॉडल को दर्शाता है।
AI-पावर्ड ओमनीचैनल पेमेंट में अग्रणी
पेटीएम ने दावा किया कि वह भारत का पहला और एकमात्र AI-सक्षम ओमनीचैनल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं का समन्वित समाधान प्रदान करता है। कंपनी ने पारंपरिक CapEx-आधारित POS मॉडल को पछाड़ते हुए खुद को ऑफलाइन एंटरप्राइज पेमेंट्स में अग्रणी के रूप में स्थापित कर लिया है।
मजबूत कैश रिजर्व और भविष्य की रणनीति
कंपनी के पास इस समय 12,872 करोड़ रुपए का मजबूत कैश बैलेंस है, जिससे वह मर्चेंट पेमेंट्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और AI-आधारित इनोवेशन में आगे निवेश करने की स्थिति में है। पेटीएम ने कहा कि वह स्केलेबल, सुरक्षित और समावेशी डिजिटल टूल्स के जरिये व्यापारियों को सशक्त करने और दीर्घकालिक विकास को मजबूत करने के अपने विज़न पर कायम है।
मजबूत तिमाही नतीजे, AI इनोवेशन और MSME फोकस के बल पर पेटीएम ने एक बार फिर खुद को भारत के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में अव्वल खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।