जोमैटो का धमाका : दो दिन में जोड़े 52,000 करोड़, ब्लिंकिट बना ग्रोथ का नया इंजन

  • Post By Admin on Jul 23 2025
जोमैटो का धमाका : दो दिन में जोड़े 52,000 करोड़, ब्लिंकिट बना ग्रोथ का नया इंजन

मुंबई : शेयर बाजार में फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने बीते दो कारोबारी सत्रों में जबरदस्त प्रदर्शन कर निवेशकों को चौंका दिया है। कंपनी के शेयरों में आए 21% से ज्यादा उछाल के चलते मार्केट कैप में 52,310 करोड़ रुपए का भारी इजाफा दर्ज किया गया।

जोमैटो का यह रफ्तार भरा प्रदर्शन ऐसे वक्त में देखने को मिला है, जब बाजार पर समग्र दबाव बना हुआ है। इसके बावजूद कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा कायम है, जो उसके हालिया शानदार तिमाही नतीजों और सहायक कंपनी ब्लिंकिट के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड से प्रेरित है।

ब्लिंकिट ने दिखाया असली दम
जोमैटो की सफलता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका इसकी क्विक-कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट की रही, जिसकी नेट ऑर्डर वैल्यू में साल-दर-साल 127% की बेमिसाल वृद्धि दर्ज की गई है और यह अब 9,203 करोड़ तक पहुंच गई है। खास बात यह रही कि पहली बार ब्लिंकिट ने ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में जोमैटो के पारंपरिक फूड डिलीवरी बिजनेस को पछाड़ दिया।

शेयरों में तूफानी तेजी
मंगलवार को जोमैटो के शेयर 15% तक चढ़कर 311.60 रुपए के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। दोपहर तक यह 301.85 रुपए पर कारोबार कर रहा था। एक दिन पहले सोमवार को भी इसमें 5.38% की तेजी देखी गई थी। इस तेजी से जोमैटो का मार्केट कैप 2.48 लाख करोड़ से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।

विदेशी ब्रोकरेज भी उत्साहित
ब्लिंकिट की परफॉर्मेंस से विदेशी निवेश संस्थान भी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। नुवामा ने ब्लिंकिट को भविष्य का ग्रोथ ड्राइवर बताया है, वहीं जेफरीज ने माना कि उसे स्विगी, फ्लिपकार्ट और अमेज़न से जो खतरे दिखते थे, वो अब कम हो रहे हैं।

निवेशकों को शानदार रिटर्न
जोमैटो ने पिछले एक साल में निवेशकों को 36% से अधिक रिटर्न दिया है, जिससे कंपनी अब भारतीय टेक सेक्टर की सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में शुमार होती जा रही है।

ब्लिंकिट की रफ्तार और जोमैटो की रणनीति मिलकर निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा बनती दिख रही हैं। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले समय में जोमैटो और भी ऊंचाईयों को छू सकता है।