महाकुंभ में जियो की 5G स्पीड एयरटेल से बेहतर, ऊकला रिपोर्ट में खुलासा
- Post By Admin on Mar 11 2025

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने महाकुंभ मेला में अपने 5G नेटवर्क के जरिए एक नई मिसाल पेश की। ऊकला द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान जियो की 5G नेटवर्क स्पीड ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल को काफी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस रही, जबकि एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 165.23 एमबीपीएस रही। यानी जियो की स्पीड एयरटेल से लगभग 36 एमबीपीएस ज्यादा रही।
इसके अलावा, महाकुंभ में जियो की 5G नेटवर्क की उपलब्धता भी एयरटेल से कहीं बेहतर रही। जियो का 5G नेटवर्क महाकुंभ क्षेत्र में 89.9% तक उपलब्ध था, जबकि एयरटेल की नेटवर्क उपलब्धता सिर्फ 42.4% थी। इसका मतलब यह हुआ कि जियो के 5G नेटवर्क को अधिक उपयोगकर्ताओं ने एक्सेस किया और उन्हें बेहतर कवरेज और कनेक्टिविटी का अनुभव हुआ।
महाकुंभ के दौरान 5G नेटवर्क का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा, जो 4G के मुकाबले कहीं बेहतर साबित हुआ। 5G डाउनलोड स्पीड जनवरी की शुरुआत में 259.67 एमबीपीएस पर थी, जो 26 जनवरी को गिरकर 151.09 एमबीपीएस तक आ गई थी, लेकिन मेला खत्म होने तक यह फिर से 206.82 एमबीपीएस पर पहुंच गई। इस दौरान भारी भीड़भाड़ के बावजूद ब्राउज़िंग और वीडियो प्लेबैक में कोई खास देरी नहीं हुई।