भारत का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम रेलवे ट्रैक पर स्थापित, हरित ऊर्जा की दिशा में ऐतिहासिक कदम

  • Post By Admin on Aug 19 2025
भारत का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम रेलवे ट्रैक पर स्थापित, हरित ऊर्जा की दिशा में ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन की दिशा में बड़ी छलांग लगाते हुए देश का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किया है। 70 मीटर लंबे इस अत्याधुनिक सोलर पैनल सिस्टम को बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में रेलवे ट्रैक्स के बीच लगाया गया है।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “यह परियोजना ग्रीन और सस्टेनेबल रेल ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”

सौर ऊर्जा से रेलवे को नई ताकत

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस सिस्टम में कुल 28 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 15 किलोवाट पीक (kWp) है। इसे विशेष रूप से इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर पैनलों को ट्रैक से हटाया और पुनः स्थापित किया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रयोग भारतीय रेलवे को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला बड़ा कदम है।

एएलएमएम के तहत ऐतिहासिक उपलब्धि

इससे पहले, भारत ने सौर पीवी मॉड्यूल के लिए स्वीकृत मॉडल और निर्माताओं की सूची (एएलएमएम) के तहत 100 गीगावॉट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता हासिल कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की थी। वर्ष 2014 में यह क्षमता मात्र 2.3 गीगावॉट थी।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और पीएलआई जैसी योजनाओं की बदौलत भारत तेजी से आत्मनिर्भर और मजबूत सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की ओर बढ़ रहा है।”

आत्मनिर्भर भारत की ओर मजबूत कदम

विशेषज्ञों का कहना है कि रेलवे ट्रैक्स पर स्थापित यह रिमूवेबल सोलर पैनल सिस्टम न केवल कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य में बड़े पैमाने पर रेलवे को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।