INA सोलर का धमाकेदार प्रदर्शन : FY 2024-25 में 127.50 प्रतिशत बढ़ा शुद्ध लाभ, टर्नओवर 1333 करोड़ के पार
- Post By Admin on Jul 20 2025

नई दिल्ली : भारत की प्रमुख सौर ऊर्जा उपकरण निर्माता कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (INA सोलर) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 127.50% की बढ़त के साथ 126.19 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने इस वर्ष 1333.76 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष के 737.17 करोड़ रुपए की तुलना में 80.93% की वृद्धि को दर्शाता है।
कंपनी ने अपनी संयुक्त बैलेंस शीट जारी करते हुए बताया कि उसका EBITDA भी 84.17 करोड़ से बढ़कर 170.32 करोड़ रुपए हो गया, जो 102.35% की छलांग है। वहीं, ग्रॉस मार्जिन 124.33 करोड़ से बढ़कर 231.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया – यानी 86.44% की वृद्धि।
शेयरधारकों के लिए भी खुशखबरी
कंपनी की प्रति शेयर आय (Earnings Per Share - EPS) 2.66 रुपये से बढ़कर 5.95 रुपए पर पहुंची, जो 123.68% की बढ़त है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि INA सोलर ने न केवल राजस्व और लाभ के मोर्चे पर बड़ी छलांग लगाई है, बल्कि निवेशकों को भी मजबूत रिटर्न देने में सफल रही है।
2017 में 80 मेगावाट से 2025 में 4 गीगावाट तक का सफर
कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि INA सोलर की शुरुआत वर्ष 2017 में मात्र 80 मेगावाट पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता के साथ हुई थी, और आज यह जुलाई 2025 तक 4 गीगावाट की निर्माण क्षमता हासिल करने जा रही है। कंपनी ने 2027 तक 8 गीगावाट पीवी मॉड्यूल, 3 गीगावाट सोलर सेल और 54,000 टन एल्युमिनियम फ्रेम के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
उन्नत तकनीक से लैस, मेक-इन-इंडिया की रीढ़
INA सोलर की निर्माण इकाइयां अत्याधुनिक AI और रोबोटिक्स तकनीकों से सुसज्जित हैं, जहां मोनोफेशियल, बाइफेशियल जैसे अत्याधुनिक सोलर पैनल तैयार किए जाते हैं। कंपनी ने कहा कि वह “मेक इन इंडिया” मिशन को नई ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध है और देश को सौर ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है।
2030 के ग्रीन एनर्जी लक्ष्य में निभाएगी अहम भूमिका
INA सोलर ने यह स्पष्ट किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित 2030 तक 500 गीगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा रही है।
नवाचार, गुणवत्ता और आत्मनिर्भरता को नई पहचान देने वाली कंपनी INA सोलर अब भारत के शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माताओं में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा चुकी है और वैश्विक मंच पर भी भारतीय सौर उद्योग की सशक्त पहचान बना रही है।